बीजेपी का अबकी बार 400 के पार परंतु मीरा भायंदर में गुटबंदी की बहार

 

भायंदर। इस समय जहां पूरे देश में भाजपा द्वारा अबकी बार 400 के पार, के नारे लगाए जा रहे हैं, वहीं मीरा भायंदर में एकबार फिर भाजपा की आतंरिक गुटबाजी खुलकर सामने आ गयी है. दरअसल गुरुवार को भायंदर पूर्व के ब्लूमून क्लब मे जिला कार्यकारणी और चुनावों के लिए नियुक्त किये गए सुपर वारियर्स की अहम बैठक आयोजित की गयी थी. जिसमे लोकसभा प्रभारी जयप्रकाश ठाकुर, संघठन मंत्री हेमंत म्हात्रे कार्यकर्ताओं को प्रदेश द्वारा दिए गए निर्देशों को लेकर मार्गदर्शन करने वाले थे. इस बैठक मे जिला अध्यक्ष किशोर शर्मा,145 मीरा भायंदर विधानसभा चुनाव प्रमुख एड रवि व्यास और पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता की भी उपस्थिति थी. लेकिन बैठक शुरू होने के ऐन मौके पर वहाँ जो बैनर लगाया गया, उसमे सुपर वारियर्स को सर्टिफिकेट वितरण की जानकारी लिखी हुई थी. जिसको लेकर रवि व्यास गुट की तरफ से आक्षेप था. रवि व्यास समर्थकों का कहना है प्रदेश के आदेशानुसार और सभी नेताओं की रजामंदी से रवि व्यास को सुपर वारियर्स नियुक्त करने की जिम्मेदारी दी गयी थी और ये काम उन्होंने प्रभारी , संगठन मंत्री की सूचनानुसार नियुक्त किया गया और वो सभी सुपरवारियर पिछले तीन महीने से बूथ संरचना के अपने काम मे जोर शोर से लगे हुए थे. लेकिन एन मौके पर जिला अध्यक्ष किशोर शर्मा ने पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता के इशारे पर इन कार्यकर्ताओं को दरकिनार करते हुए अपने समर्थकों को ही सुपर वारियर्स बनाकर सर्टिफिकेट देने की योजना बनायीं थी. जिस पर रवि व्यास ने प्रभारी जयप्रकाश ठाकुर के सामने व्यक्तिगत तौर पर यह मुद्दा उठाया और बंद कमरे में इसकी चर्चा हुई . लेकिन मामला तब बिगड़ गया जब बैठक शुरू होनी थी उसके पहले जिला महामंत्री भरत वोरा ने मंच संचालन की जिम्मेदारी संभाली. भरत वोरा ने अपने प्रस्तावनामें बार बार पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता का महिमामंडन किया, जबकि वो वहाँ उस वक़्त मौजूद भी नहीं थे । जबकि एड रवि व्यास वहाँ आकर नेताओं से इस विषय पर चर्चा कर रहे थे. लेकिन महामंत्री मंच संचालक भरत वोरा ने कभी भी एड रवि व्यास का नाम नहीं लिया.रवि व्यास समर्थक उसके बाद अपने नेता के अपमान को लेकर उत्तेजीत हो गए और विरोध करना शुरू कर दिया. उनका आरोप है की विधानसभा चुनाव प्रमुख जैसे संगठन द्वारा दिए गए अहम पद और पूर्व जिलाअध्यक्ष के नाते उन्हें उचित सम्मान मिलना चाहिए था, लेकिन व्यक्ति विशेष के इशारे पर जिलाध्यक्ष और भरत वोरा बार बार ये हरकत जानबूझकर करते है. जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ, रवि व्यास समर्थक उनके पक्ष मे नारेबाज़ी करते हुए मंच तक आ गए और पार्टी प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए संचालक भरत वोरा से गलती सुधारने की मांग की. लेकिन वहाँ से कोई प्रतिसाद ना मिलने के चलते थोड़े आक्रामक भी हुए.उसके बाद नरेंद्र मेहता गुट के समर्थक और ख़ासकर महिला जिला अध्यक्ष अनीता पाटील ने भी जमकर बवाल मचाया.गौरतलब है कि उस समय मीटिंग मे एड रवि व्यास और नरेंद्र मेहता दोनों मौजूद नहीं थे और उनके समर्थक आपस मे भिड़ गए.क्यूंकि उस समय ये सभी एक बंद कमरे मे चर्चा कर रहे थे. उसके बाद जिला अध्यक्ष किशोर शर्मा वहाँ बिगड़ती स्थिति को सँभालने पहुँचे जरूर लेकिन उनकी भाषा और तानाशाही से कार्यकर्ता सहमत नहीं हुए.हालांकि उनका दावा है कि मंच पर उनकी बात ना सुनते हुए उनके गिरेबान पर हाथ डाला गया.इन सब नारेबाज़ी और कुछ धक्कामुक्की की घटना के बाद बैठक रद्द कर दी गयी.जिसके बाद रवि व्यास ने अपने सभी समर्थको से शांत रहने की अपील करते हुए उन्हें जिला कार्यालय बुलाया और पार्टी फोरम मे इस घटना की जानकारी देने का आश्वासन दिया.सूत्रों की माने तो जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा लगातार नरेंद्र मेहता के इशारे पर रवि व्यास को कमजोर करने या नीचा दिखाने का प्रयास करते है, जबकि रवि व्यास संगठन के साथ खड़े रहते है. रवि व्यास के अध्यक्ष कार्यकाल मे कुछ मेहता समर्थक ना तो पार्टी के समर्थन मे दिखे और ना ही देवेंद्र फडणवीस द्वारा अधिकृत किये गए कार्यालय को भाजपा कार्यालय माना. और किशोर शर्मा पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता के प्राइवेट कार्यालय को ही अधिकृत बनाने की कोशिश मे लगे रहे.लेकिन लोकसभा चुनाव के ठीक पहले हुई इस घटना ने बीजेपी आलाकामान का सिरदर्द जरूर बढ़ा दिया है.

Post a Comment

0 Comments