मुंबई। उत्तर मुंबई लोकसभा सीट से एनडीए गठबंधन प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के पक्ष में यहां की अन्य विधानसभाओं से ज्यादा वोट दिलाने के लिए मागाठाणे के शिवसेना विधायक प्रकाश दादा सुर्वे अभी से तैयारियों में लग गए हैं। उनका साफ मानना है कि केंद्र सरकार और महाराष्ट्र की डबल इंजन सरकार की तमाम लोक हित योजनाओं तथा बिना किसी भेदभाव के किए गए कामों की बदौलत उनके विधानसभा में पीयूष गोयल के पक्ष में सबसे अधिक मतदान होगा। उन्होंने कहा कि मागाठाणे विधानसभा की जनता पीयूष गोयल को भारी मतों से विजई बनाकर प्रधानमंत्री और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को मजबूत बनाने का काम करेगी।
0 Comments