53वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह में लोढ़ा के साथ अनेकों ने किया मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण


मुंबई। देश के जाने पहचाने लोढ़ा ग्रुप ने इमारत बांधकाम में काम करने वाले गरीब,असहाय जरूरतमंद मजदूरों हेतु एन एम जोशी मार्ग लोअर परेल स्थित बांधकाम परिसर में मुफ्त स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया।उक्त कार्यक्रम का मार्गदर्शन मोहनन मनाथनाथ मुख्य जोनल सेफ्टी लोढ़ा ने किया।जीवन सहारा लैब का सहयोग के सहयोग से ईसीजी,सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण,नेत्र जांच का लाभ सभी ने लिया।स्वास्थ्य चिकित्सा के साथ साथ बहुत से लोगों ने रक्तदान भी किया।मोहनन सर ने लोढ़ा ग्रुप की तरफ से बीएमडी कैंप मुफ्त में करवाया जिसका बाहर 1500 रुपए चार्ज होता है।मोहनन सर के इस सराहनीय कार्य को देखते हुए उनके कार्य से प्रेरित होकर अन्य सेफ्टी ऑफिसरों रियाज़ शेख, मोहम्मद सलीम ने भायखला में कैंप रखा।श्रीकांत कोरावेनी और राजकुमार सिंह ने शीतल बाग,नीवृत्ति डरेकर व रोहन ने लोअर परेल प्रोजेक्ट एवं अमित सोनी ने वरली सीफेस प्रोजेक्ट पर कैंप रखा।कुलदीप सेफ्टी ऑफिसर,जीवन सहारा लैब के चेयरमैन तस्लीम सिद्दीकी के साथ अन्य सेफ्टी ऑफिसरों का अतुलनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments