मुंबई। माध्यमिक शिक्षक संघ और सहकार मित्र सुरेश डावरे पतसंस्था मर्यादित के तत्वाधान से महिला दिवस का भव्य कार्यक्रम पाटीदार हाल घाटकोपर में हुआ। कार्यक्रम पतसंस्था के संस्थापक और अध्यक्ष सुरेश डावरे , श्रीमती विदया डावरे, बृहन्मुंबई महानगरपालिका की उप शिक्षण अधिकारी श्रीमती ममता राव, अधिक्षक श्रीमती आरती खैर, अप्पासाहेब बागल, सुरेश आभाले, सुनिल पाटील, अनिल सिंह, अखिलेश सिंह, सुनील चौधरी, प्रिया उपासनी, प्रज्ञा देसाई, राधेश्याम राठौड़, डॉ अमर यादव, आदि प्रबुद्ध जन कार्यक्रम में सम्मिलित रहे। कार्यक्रम का संचालन डावरे मैडम ने किया। कार्यक्रम के वक्तृत्व स्पर्धा मे शिक्षिकाओं और शिक्षक ने बढ़ चढ़कर कर भाग लिया।
0 Comments