बीजेपी नेता रवि व्यास की पहल के बाद जागा प्रशासन
भायंदर। भायंदर पश्चिम के उतन परिसर में स्थित बल्लेशाहपीर दरगाह पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों मे बना हुआ है। भाजपा नेता एड. रवि व्यास ने पिछले दिनों सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर और मैन्ग्रोव को नष्ट करते हुए हुए बनाये गए ,इस दरगाह को लेकर सरकार और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की थी। उनका कहना था की समुद्री किनारे पर जिस तरीके से अनधिकृत दरगाह बनाई गयी है, वह सुरक्षा की दृष्टि से काफी खतरनाक है। क्यूंकि कभी भी असामाजिक तत्व या देश विरोधी लोग इसे एक लैंडिंग पॉइंट के रूप मे इस्तेमाल कर सकते है. इस बारे मे पुलिस और इंटेलीजेंस विभाग ने भी अपनी रिपोर्ट दी है और ये मुद्दा विधानसभा मे भी उठाया गया है.एड. रवि व्यास ने आरोप लगाया था की वहाँ दरगाह की आड़ मे लव जिहाद और नशे की प्रावित्ती को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है.दरगाह ट्रस्ट के लोग भी पहले तहसीलदार के पास धार्मिक भावना के आधार पर इसे अधिकृत करने के लिए गए थे लेकिन कोई वैध कागजात नहीं होने के कारण और उनकी दलील को ना मानते हुए इसे खारिज कर दिया था. गौरतलब है की हाल मे इसी परिसर मे रोहिंग्या बांग्लादेशी लोंगो की गिरफ़्तारी भी हुई थी,जो साफ तरफ से सुरक्षा को लेकर हो रही चिंता की गंभीरता को और विशेष बनाता है.अब तहसीलदार ने दरगाह ट्रस्ट को नोटिस जारी करते हुए वहाँ उन्हें अवैध निर्माण को स्वतः तोड़ने और ऐसा नहीं करने पर 22 मार्च की डेडलाइन के बाद तोड़क कार्रवाई का आदेश दिया है. गौरतलब है की इस मामले मे ये मामला अदालत तक पहुँच चुका है और अब तहसीलदार के इस आदेश के बाद मीरा भायंदर महानगरपालिका ने भी इसका संज्ञान लेते हुए पूरे सहयोग की बात कही है. एड. रवि व्यास का कहना है की हम किसी धर्म विशेष के खिलाफ नहीं बल्कि शहर की सुरक्षा और नशामुक्ति अभियान को लेकर गंभीर है।
0 Comments