नवागत खंड शिक्षा अधिकारी शिखा मिश्रा का शिक्षकों ने किया सम्मान

 जौनपुर। विकास खंड बदलापुर कार्यालय पर आज नवागत खंड शिक्षा अधिकारी शिखा मिश्रा का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी को शॉल और पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। डॉ यामिनी सिंह द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी को स्मृति चिन्ह भेंट दिया गया। ब्लॉक के वरिष्ठ प्रधानाध्यापक अनवर अब्बास खान,उमेश चतुर्वेदी, हरिश्चन्द्र यादव,राज्यपाल पुरस्कृत डॉ विभा शुक्ला,अजय पाल, इंद्रेश मौर्य , जयप्रकाश तिवारी और उपस्थित अन्य शिक्षकों द्वारा स्वागत किया गया । इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह द्वारा पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह् देकर स्वागत किया गया। तहसील प्रभारी अनिल पांडे ,मंत्री दिवाकर दुबे,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद यादव, उपाध्यक्ष राजीव कुमार पांडे, बजरंग बहादुर गुप्ता, सुनील मिश्रा ,रविकुमार प्रजापति व अन्य ब्लॉक पदाधिकारियों द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी मैम का सत्कार किया गया। कार्यक्रम के अंत मे श्रीमती शिखा मिश्रा ने सभी शिक्षकों का अभिवादन करते हुए बदलापुर को निपुण बनाने के लिए उपस्थित अध्यापकों को प्रेरित किया।

Post a Comment

0 Comments