आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित
नालासोपारा : विरार पुलिस स्टेशन अंतर्गत नारंगी कोपरी खदान के पास एक 40 वर्षीय व्यक्ति की पत्थर से कूचकर हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया हैं। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया हैं।
जानकारी के अनुसार पूर्व के नारंगी गांव के जय श्रीनगर स्थित नारायण नगर चाल निवासी दीपक उमेश चौहान (40) नामक व्यक्ति की नजदीक के नारंगी कोपरी खदान के पास से गुजरने वाली कच्ची सड़क पर 14 मार्च की रात 7:30 बजे से अगले दिन की सुबह 7:13 बजे के दरम्यान किसी अज्ञात आरोपी ने पत्थर से कूचकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका हैं। हत्यारे की तलाश के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं।
0 Comments