जौनपुर। जनता जनार्दन के आशीर्वाद से ही जौनपुर का सर्वांगीण विकास होगा। बदलापुर विधानसभा में बीजेपी द्वारा आयोजित विधानसभा पदाधिकारी, कार्यकर्ता परिचय बैठक में बोलते हुए जौनपुर लोकसभा प्रत्याशी तथा महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि वे हमेशा कार्यकर्ताओं की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसने दलित, पिछड़े, गरीब और शोषितों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया। जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कार्यकर्ताओं से हर बूथ को मजबूत करने की अपील की। बदलापुर के विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने कहा कि कृपाशंकर सिंह की शानदार जीत में बदलापुर विधानसभा सबसे ज्यादा मत शामिल होंगे। इस मौके पर भाजपा प्रवक्ता ओम प्रकाश सिंह, लोकसभा चुनाव प्रभारी अमरनाथ यादव, लोकसभा संयोजक सुनील तिवारी, सुशील मिश्र, विधानसभा प्रभारी रामसिंह मौर्य, हरषु प्रसाद पाठक, अवधेश यादव ,विनय कुमार सिंह, मृगेंद्र सिंह शिवबाबा, अखिल मिश्र, मंडल अध्यक्ष गण, शनि शुक्ला, बलबीर गौड़, सिकंदर मौर्य, लवकुश सिंह आदि उपस्थित रहे।
इस मौके पर भारी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 Comments