गढ़वाघाट मठ पहुंचकर कृपाशंकर सिंह ने लिया सदगुरु महाराज का आशीर्वाद

वाराणसी। जौनपुर लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री तथा वरिष्ठ भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ लगातार बैठक करने के साथ-साथ संत महात्माओं का आशीर्वाद भी प्राप्त कर रहे हैं। इसी दिशा में आज उन्होंने वाराणसी स्थित श्री संतमय अनुयायी आश्रम (गढ़वाघाट मठ) पर पहुंचकर स्वामी सदगुरू महाराज का आशिर्वाद लिया। कृपाशंकर सिंह इसके पहले भी उनका आशीर्वाद प्राप्त करते रहे हैं। इस अवसर पर उनके साथ पिंडरा के बीजेपी विधायक अवधेश सिंह उपस्थित रहे। ज्ञातव्य हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वाराणसी में चुनाव लड़ने से पहले सदगुरु महाराज का आशीर्वाद लिया था।

Post a Comment

0 Comments