बीजेपी नेता ने लिखा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र
भायंदर। भायंदर स्टेशन पर मेल और एक्सप्रेस गाड़ियों के ठहराव की मांग करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष तथा भायंदर स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य जटाशंकर पांडे ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है। उन्होंने यह निवेदन पत्र भायंदर स्टेशन की अधीक्षक श्रीमती भारती राजवीर को सौंप कर अपनी मांग को रेल मंत्री तक पहुंचाने की अपील की है । पत्र में कहा गया है कि मीरा भायंदर शहर में 15 से 20 लाख लोग रहते हैं। यहां करीब 30 प्रतिशत भूमिपुत्र के अलावा गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत उत्तर भारत के लोग रहते हैं। मेल एक्सप्रेस गाड़ियों के यहां ठहराव न होने के कारण वृद्ध महिलाओं और बच्चों को गाड़ी पकड़ने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने रेलमंत्री से अपील की है कि यहां के लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भायंदर स्टेशन पर मेल एक्सप्रेस गाड़ियों का ठहराव सुनिश्चित करें।
0 Comments