जापान के महावाणिज्य दूत की पुस्तक को डॉ. मंजू लोढ़ा ने बताया धार्मिक सेतु

मुंबई। देश की प्रसिद्ध समाजसेवी तथा वरिष्ठ साहित्यकार डॉ मंजू मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा ने जापान के महावाणिज्य दूत डॉ फुकाहोरी यासुकता से मिलकर दोनों देशों की सांस्कृतिक और धार्मिक समरूपता पर चर्चा की। दोनों के बीच काफी देर तक विभिन्न साहित्यिक मुद्दों पर भी चर्चा की गई। इसी बीच डॉ मंजू लोढ़ा ने डॉ यासुकता की पुस्तक इंडिया एंड जापान, टू मोस्ट रिलीजियसली म्यूचर नेशंस का भी विमोचन किया। उन्होंने कहा कि दोनों देशों की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत में काफी समानताएं हैं।

Post a Comment

0 Comments