सांसद राजेंद्र गावित ने किया अर्नाला किले और सात गांवों की नल जल आपूर्ति योजना का भूमिपूजन

 
               
पालघर (संवाददाता ): यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी की योजना के अनुरूप केंद्र सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत गांवों के लिए "हर घर नल, हर घर जल" योजना स्वीकृत की गई है।
अरनाला किला और सात गांव क्षेत्रीय नल जल आपूर्ति योजना से अरनाला किला, टेम्बी, कोल्हापुर, अकटान, तारखड, कलांब, रंगान और खारदी डोलिव के गांवों को लाभ होगा।
महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण पालघर अधिकारी  सांखे, संजय जलगांवकर, श्रीमती संगीता भांगरे, समूह विकास अधिकारी, श्रीमती आशा चव्हाण जिला परिषद सदस्य, सुनील अंकारे उपाध्यक्ष और नीलेश तेंदुलकर, नवीन दुबे, । उक्त कार्यक्रम में राजन नाइक,  महेंद्र पाटिल उपस्थित थे। ,  मनोज बारोट एवं अन्य अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments