जौनपुर। जनपद के मडियाहू तहसील स्थित मड़ैया (भुभुआर) ग्राम निवासी पंडित त्रिपुरारी मिश्र के यहां 20 मार्च को अखंड श्री राम चरित मानस पाठ का भव्य आयोजन किया गया है। 21 मार्च,बुधवार को हवन एवं प्रसाद वितरण के साथ समापन होगा। 21 मार्च को ही सायं प्रीतिभोज का आयोजन किया गया है। गंगेश मिश्र, संतोष मिश्र तथा अनिल मिश्र ने लोगों से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।
0 Comments