वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बदलापुर में नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने किया बीजेपी कार्यालय का उद्घाटन

जौनपुर। जौनपुर लोकसभा क्षेत्र के बदलापुर विधानसभा क्षेत्र में विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन कर भाजपा कार्यालय का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री तथा क्लस्टर प्रभारी नंद गोपाल गुप्ता नंदी द्वारा किया गया। 
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी, माननीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) गिरीश चंद्र यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह , भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह , लोकसभा प्रभारी अमरनाथ यादव , लोकसभा संयोजक सुनील तिवारी ,अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष शिवनारायण पटेल, जिला महामंत्री सुशील मिश्र , विधानसभा संयोजक डॉ हर्षू प्रसाद पाठक, राजकरण निषाद एवं अन्य पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने कहा कि बदलापुर की जनता के आशीर्वाद और पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की मेहनत से लोकसभा की शानदार जीत में बदलापुर नंबर वन पर रहेगा।

Post a Comment

0 Comments