मुंबई पहुंचने पर कृपाशंकर सिंह का जोरदार स्वागत

मुंबई। जौनपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद बीती रात मुंबई पहुंचने पर एयरपोर्ट पर महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री तथा लोकप्रिय उत्तर भारतीय नेता कृपाशंकर सिंह का जोरदार स्वागत और सम्मान किया गया। उत्तर भारतीय समाज की तरफ से समाजसेवी जयप्रकाश (बब्बन) सिंह, आदिनाथ पांडे, एडवोकेट आर पी पांडे, उत्तर भारतीय युवा नेता अखिलेश सिंह, राजबहादुर सिंह,सुरेंद्र सिंह समेत अनेक गणमान्य लोगों ने उनका स्वागत करते हुए ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई दी। कृपाशंकर सिंह ने कहा कि उत्तर भारतीय समाज के असीम आशीर्वाद के चलते भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें जौनपुर लोकसभा सीट से टिकट दिया है। जौनपुर की जनता जनार्दन के आशीर्वाद से उन्हें अपनी मातृभूमि की सेवा करने का गौरवशाली अवसर प्राप्त होगा।

Post a Comment

0 Comments