मुंबई । अखिल भारतीय धोबी समाज , बोरीवली की तरफ से पिछले 29 फरवरी2024 को दहिसर में संत गाड़गे बाबा की जयंती व वार्षिक अधिवेशन मनाई गई । समारोह के मुख्य अतिथि कृष्णकुमार कनौजिया , दशरथ कनौजिया, फूलचंद रजक,व हीरालाल कनौजिया ने अपने सम्बोधन में सभी को गाड़गे बाबा के विचारों पर चलने का आव्हान किया गया । उन्होंने समाज में नशाबंदी की अपील की , महिलाओं को इसके लिए आगे आने के लिए कहा । साथ ही समाज के लोगों से अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने की बातों पर जोर दिया । समारोह अध्यक्ष लालजी कनौजिया थे । मुंबई , थाना, कल्याण, डोम्बिवली,वसई विरार व आसपास की बहुत सी ,संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद थे, जिनमें दिलीप कनौजिया .,पारस लाल कनौजिया , मंगीता माखन, दिनेश कनौजिया, डॉ नरेन्द्र कुमार, डॉ किशोर सिंह, जितेन्द्र कनौजिया,जगदीश कनौजिया सहित बहुत सारे सामाजिक लोगों सहित अधिक संख्या में महिलाओं ने भी चढ़ बढ़ कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की कार्यकारिणी के सभी सभासद, विभाग प्रमुख, उप विभाग प्रमुख व वार्ड प्रमुख का विशेष योगदान रहा।सूत्र संचालन सुजीत कनौजिया और गामाप्रसाद रजक ने किया । कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित लोगों का आभार अध्यक्ष रामआत्मा कनौजिया ने किया ।
0 Comments