वसई : मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर दहिसर से तलासरी तक 110 किलोमीटर की 12 लेन के चौड़ीकरण के साथ-साथ कंक्रीटिंग के लिए केंद्र सरकार द्वारा 600 करोड़ रुपये का फंड मंजूर किया गया है। हाईवे का काम फिलहाल युद्ध स्तर पर चल रहा हैं। जिससे हाईवे पर भारी ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। जिसका खामियाजा दोपहिया और चार पहिया वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है।मोटर चालकों को ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिल सकें इसके लिए गुरुवार की सुबह वसई विरार मीरा भायंदर पुलिस आयुक्तालय में पालघर सांसद राजेंद्र गावित के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पुलिस आयुक्त मधुकर पाण्डेय, उपायुक्त मुख्यालय जयंत बजबले, परिवहन राजमार्ग सुरक्षा पथक के डाॅ. मोहन दहिकर, उपायुक्त संभाजी पानपट्टे, वसई विरार शहर मनपा अतिरिक्त आयुक्त रमेश मनाले, शिवसेना नेता सुदेश चौधरी, नवीन दुबे, भाजपा नेता मनोज बारोट सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
0 Comments