ऑटो रिक्शा, धारदार तलवार व चाकू जब्त
प्रेमिका के दूसरे पति की हत्या के साजिश में हुए थे असफल
वसई : पेल्हार पुलिस स्टेशन की अपराध जांच शाखा ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। जो सन 2021 में एक व्यक्ति की हत्या कर फरार हो गए थे। यह पूरी कार्रवाई एमबीवीवी पुलिस आयुक्तालय के पुलिस कमिश्नर (मधुकर पांडेय) अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (श्रीकांत पाठक),डीसीपी (परिमंडल 3) जयंत बजबले व एसीपी बजरंग देसाई के मार्गदर्शन में पेल्हार पुलिस स्टेशन के सीनियर पीआई जितेंद्र वनकोटी, पीआई (अपराध) कुमारगौरव धादवड व पीआई (प्रशासन) शकील शेख के नेतृत्व में एपीआई सोपान पाटील व पीएसआई तुकाराम भोपाले की टीम ने की है।
जानकारी के अनुसार पेल्हार पुलिस स्टेशन की अपराध जांच शाखा टीम ने धानिवबाग क्षेत्र में
चेकिंग के दौरान एक ऑटो रिक्शा की तलाशी ली। पुलिस ने ऑटो रिक्शा से तलवार, चाकू, एक मोबाइल फोन आदि समान जब्त किया हैं। पुलिस ने उक्त मामले में पोखन परन साव ( 50),अब्दुल मुबारक अली शाह उर्फ बड्डा (23) नामक दो लोगों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया। जिसके बाद उन्होंने
सन 2021 में एक व्यक्ति की हत्या करने की बात कबूल की। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि गिरफ्तार आरोपी पोखन परन साव का नायगांव में रहने वाली एक महिला से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। चूंकि महिला का पति वकील अहमद बादशाह अहमद इद्दीसी उसके प्रेम-प्रसंग में बाधा बन रहा था। इसलिए पोखन साव ने अपने साथी अब्दुल मुबारक अली शाह उर्फ बड्डा और इमरान इब्राहिम सिद्दीकी ने मिलकर साजिश रची थी, 3/9/2021 की रात 20:30 बजे के आसपास बफाने गांव की सीमा क्षेत्र से वकील अहमद को एक ऑटो रिक्शा में जबरन बैठा लिए थे और गाली-गलौज करते हुए गला घोंटकर वकील की हत्या कर लाश को विरार क्षेत्र के मौजे भालीवली गांव स्थित मुंबई अहमदाबाद महामार्ग के पास एक गड्ढे में फैक कर फरार हो गए थे। इतना ही नहीं आरोपी ने उक्त महिला के दूसरे प्रेमी विक्रम गुप्ता की भी हत्या की साजिश रची थी। लेकिन वह अपने मकसद में सफल नहीं हो सकें थे। पुलिस ने अब्दुल मुबारक अली शाह उर्फ बड्डा और इमरान इब्राहिम सिद्दीकी को भी गिरफ्तार कर लिया हैं। फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं।
0 Comments