लोकसभा चुनाव लड़ेंगी बविआ
भाजपा शिवसेना और अन्य पार्टियों में मची खलबली
विरार : बहुजन विकास आघाडी बहुत जल्द ही पालघर लोकसभा उम्मीदवार के नाम की घोषणा करेंगी. उम्मीदवार को लेकर पार्टी में मंथन जारी हैं , 4 से 5 दिन में उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। बहुजन विकास आघाडी पालघर लोकसभा सीट के लिए अपना उम्मीदवार अवश्य उतारेगी। हमारी पार्टी लोकसभा चुनाव लड़ेगी और चुनकर आएंगी। बाकि लोग दो और तीन नंबर के लिए लड़ेंगे। उक्त बातें बहुजन विकास आघाडी के संस्थापक / विधायक हितेंद्र ठाकुर ने मंगलवार को न्यू विवा कालेज में प्रेस वार्ता के दौरान कहीं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे पास 8 से 10 इच्छुक उम्मीदवारों की लिस्ट हैं।पालघर लोकसभा में बहुजन विकास आघाडी के तीन विधायक हैं. जबकि 115 नगरसेवकों वाली वसई विरार महानगर पालिका में बहुजन विकास आघाडी के 109 नगरसेवक चुने गए थे। इसके साथ ही पालघर लोकसभा क्षेत्र में आने वाले अन्य तीन विधानसभाओ में बहुजन विकास आघाडी ने अपना समर्थन दिया हैं। पालघर लोकसभा क्षेत्र में बहुजन विकास आघाडी का जनाधार अन्य सभी पार्टियों से अच्छा हैं। इसलिए हमारा वोट तय हैं। यदि वोट के आकड़ो का आकलन किया जाए तो बहुजन विकास आघाडी उम्मीदवार ही चुनाव जीतकर आएगा। क्योंकि बहुजन विकास आघाडी ने क्षेत्र के नागरिकों के लिए सर्वाधिक विकास कार्य किया हैं। इसलिए हमें पूर्ण विश्वास हैं कि क्षेत्र की जनता पालघर लोकसभा सीट से बहुजन विकास आघाडी के उम्मीदवार को विजयी बनाकर संसद भेजेंगी। इसके साथ ही हितेंद्र ठाकुर ने कहा कि बहुजन विकास आघाडी पालघर जिला में नंबर वन पार्टी हैं। हालांकि, सभी राजनितिक पार्टियों से हमारा मित्रतापूर्ण संबंध हैं। लेकिन चुनाव के वक्त सभी पार्टियां हमारे खिलाफ खड़ी हो जाती हैं। हम लोकसभा में उसी पार्टी का समर्थन करेंगे जो देश के विकास के साथ - साथ पालघर जिला का विकास करेंगा। इस दौरान नालासोपारा विधायक क्षितिज ठाकुर, जीतू भाई शाह, अजीव पाटिल, हार्दिक राऊत सहित कई अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
0 Comments