जौनपुर । भारतीय नाई कल्याण सेवा समिति जौनपुर की उत्कृष्ट सामाजिक संस्था बन कर परिलक्षित हो रही है।विगत कई वर्षों से गरीबों के मसीहा जननायक कर्पूरी ठाकुर के मार्ग का अनुसरण करते हुए दीन-हीन,असहाय, निर्बल लोगों की सहायता करने हेतु हरसंभव प्रयासरत है।उसी कड़ी में शनिवार दिनांक 13 अप्रैल 2024 को संस्था उपाध्यक्ष मुन्नालाल शर्मा के सूचना पर लालबहादुर शर्मा ग्राम सुरतासापुर, सिकरारा बाजार,जौनपुर को ख़ून की आवश्यकता पड़ने पर संस्था अध्यक्ष दिनेशचंद्र शर्मा के निर्देष पर तुरंत श्रीराम मेमोरियल कंपोनेंट सेंटर से बात करके एक यूनिट ख़ून उपलब्ध कराया गया।इसके पूर्व भी संस्था ने अनेक लोगों को आवश्यकतानुसार ख़ून उपलब्ध कराया है।संस्था के शुभचिंतक कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप से अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा ने बताया कि समाज सेवा अर्थात देश सेवा ही मनुष्य का धर्म है।दिनेश शर्मा ने कहा भारतीय नाई कल्याण विकास सेवा समिति के समस्त पदाधिकारी व स्वजातीयबंधुओं की तरफ से ईश्वर से कामना करते हैं कि बाबूजी जल्द से जल्द स्वस्थ होकर अपनों के बीच में आए।
0 Comments