जौनपुर। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में जनपद के लोगों का काफी वर्षों से एम्स अस्पताल का सपना रहा है। बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह इस दिशा में पहले से ही प्रयत्नशील रहे। 14 फरवरी, 2024 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडावीया को पत्र लिखकर उन्होंने जनपद में एक एम्स अस्पताल खोले जाने की मांग की थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने कहा था कि जौनपुर के लोगों को अच्छा इलाज करने के लिए वाराणसी स्थित बीएचयू अस्पताल तथा लखनऊ स्थित पीजीआई अस्पताल जाना पड़ता है। इन दोनों अस्पतालों में प्रदेश के विभिन्न भागों से मरीज आते हैं, जिसके कारण यहां काफी दबाव रहता है। इसके चलते जौनपुर के मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जौनपुर में एक एम्स अस्पताल खोलने की मांग करते हुए लिखा था कि इससे आसपास के जिलों के मरीजों को भी काफी लाभ मिलेगा। अब जबकि कृपाशंकर सिंह को टिकट मिल चुका है । ऐसे में लोगों को पूरा उम्मीद है कि कृपाशंकर सिंह के सांसद बनने पर जौनपुर में एम्स अस्पताल का सपना साकार होगा।
0 Comments