अलाईड मजदूर यूनियन के चुनाव में मतदान के लिए उमड़ी यूनियन मेंबरों की भीड़

स्क्रूटिनी कमिटी की देखरेख में हुआ शांतिपूर्ण मतदान
मुंबई। 47000 से भी ज्यादा मेंबरों वाली, एशिया की सबसे बड़ी ट्रेड यूनियन, फिल्म स्टूडियोज सेटिंग एंड अलाईड मजदूर यूनियन का वर्ष २०२४-२०२७ चुनाव रविवार, ३१ मार्च २०२४ को अंधेरी पूर्व स्थित कामगार कल्याण भवन में संपन्न हुआ। यह चुनाव फेडरेशन ऑफ़ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाईज द्वारा नियुक्त स्क्रूटिनी कमिटी की देखरेख में हुआ। इसमें मुख्य चुनाव अधिकारी बीएन तिवारी, चुनाव अधिकारी के रूप में फिरोज खान (राजा), संतोष सावंत, दिलीप पिठ्वा चुनाव परीक्षक दिनेश चतुर्वेदी (दद्दू) और एड. सतीश मिश्रा की मौजूदगी रही।

इस चुनाव में बड़ी संख्या में मेंबरों ने भाग लेते हुए मतदान किया। उपरोक्त चुनाव ४ पद, सीनियर वाईस चेयरमैन, वाईस चेयरमैन, जॉइंट सेक्रेटरी १ और जॉइंट सेक्रेटरी २ के लिए हुआ। उक्त चार पदों के लिए १६ उम्मीदवारों यानि सीनियर वाईस चेयरमैन के लिए मिराज अली, रामचंद्र यादव, मनोज पिल्लई, विलास कदम, दुर्गेश कुमार मौर्या, वाईस चेयरमैन के लिए रंधीर कुमार सिंह, कंचन यादव, हरेंद्र सिंह, भोलानाथ सोनी, जॉइंट सेक्रेटरी १ पद के लिए बबन चौहान, दगडू टंकू मोहिते, अजय मौर्या, धर्मेंद्र रावत और जॉइंट सेक्रेटरी २ पद के लिए कन्नन गोविंदन, दिनेश मौर्या, दीपक खरात ने अपना नामांकन पत्र भरा था, जिनके बिच कांटे की टक्कर रही। सीनियर वाईस चेयरमैन के लिए दुर्गेश कुमार मौर्या, वाईस चेयरमैन के लिए कंचन यादव, जॉइंट सेक्रेटरी १ धर्मेंद्र रावत और जॉइंट सेक्रेटरी २ के लिए कन्नन गोविंदन विजयी रहें।

इन पदों पर हो चुके हैं निर्विरोध चुनाव

चेयरमैन और जॉइंट ट्रेझरर पद के लिए किसी भी योग्य उम्मीदवार द्वारा पर्चा न भरने के कारण उक्त पद के लिए चुनाव नहीं हुए। किसी भी योग्य उम्मीदवार के द्वारा महासचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिए पर्चा न भरने की स्तिथि में महासचिव पद के लिए एड. गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव (संजू) को ५वीं बार निर्विरोध चुना गया और कोषाध्यक्ष के लिए राकेश मौर्य निर्विरोध चुने गए। यूनियन के ५वीं बार नवनिर्वाचित महासचिव गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव (संजू) ने विजयी उम्मीदवारों को पुष्पगुच्छ और हार पहना कर बधाई दी।


मजदूरों का शोषण बर्दाश्त नहीं करेंगे: एड. श्रीवास्तव
मेंबरों को संबोधित करते हुए यूनियन के महासचिव गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव (संजू) ने कहा की मजदूरों पर हो रहे शोषण को पूर्ण तरीके से ख़त्म करेंगे और यूनियन को पहले से भी ज्यादा मजबूत बनाने की कोशिश करेंगे। इसके साथ ही साथ जो भी टीवी चैनल, प्रोड्यूसर, आर्ट डायरेक्टर और इक्विपमेंट मालिक यूनियन के मेंबरों का शोषण करते आये हैं उनसे क़ानूनी तरीके से लड़कर मेंबरों को उनके शोषण से बचाने की कोशिश करेंगे। मेंबरों को उनका पूरा हक़ दिलाने के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे। यूनियन के महासचिव गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव (संजू) के संबोधन के दौरान मौजूद मेंबरों ने जयघोष के नारे लगाए।

Post a Comment

0 Comments