वसई : महावितरण विभाग ने वसई विरार शहर में बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान तेज कर दिया है। महावितरण विभाग के अधिकारी जयेंद्र चतारे (37) ने बुधवार को नालासोपारा पुलिस स्टेशन में 90 लोगों के खिलाफ एफआईआर करवाया है। अपनी शिकायत में महावितरण विभाग अधिकारी ने कहा है कि,90 लोगो ने 23219 युनिट बिजली चोरी कर,महावितरण विभाग को 439143 रुपये का नुकसान पहुँचाया है।जयेंद्र की शिकायत व बयान के आधार पर नालासोपारा पुलिस स्टेशन ने उपरोक्त सभी 90 लोगों के खिलाफ धारा 135 के तहत केस दर्ज लिया हैं। फिलहाल, संबंधित मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं।
0 Comments