ऑटो चालकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए नहीं हैं कोई हेल्पलाइन नंबर
नालासोपारा : वसई-विरार शहर की जनता ऑटो चालकों की लापरवाही से परेशान हैं। शहर में सैकड़ों फर्जी ऑटो रिक्शा चल रहे हैं। इतना ही नहीं शहर में बिना परमिट, लाइसेंस, बैच के ज्यादातर रिक्शे चल रहे हैं।पुलिस के सामने ही रिक्शा वाले यात्रियों के साथ दादागिरी करने लगते हैं। रिक्शावालों की मनमानी रवैया से शहर के यात्री परेशान हैं। वसई, नालासोपारा, विरार, नायगांव में ज्यादातर ऑटो रिक्शा स्टैंड अवैध हैं। ऑटो रिक्शा वाले सड़क पर कहीं भी ऑटो रिक्शा खड़ा कर देते हैं. जिससे अन्य वाहनों व राहगीरों को आने जाने में काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं। वसई विरार शहर में ऑटो रिक्शा वालों की मनमानी से दुकानदार भी परेशान हैं.क्योंकि किसी भी दुकान के सामने रिक्शा वाले ऑटो खड़ा कर सवारी का इंतजार करने लगते हैं। वसई-विरार शहर में जिन जगहों पर सुबह शाम भारी ट्रैफिक की समस्या होती है, वहां यूनियन लीडरों ने अपना -अपना रिक्शा स्टैंड बनवा रखे हैं। इन जगहों पर रिक्शा खड़ा करने पर भारी जाम की समस्या हो जाती है। पुलिस वालों के सामने भी रिक्शा वाले यात्रियों के साथ दादागिरी करने लगते हैं। शहर में ज्यादातर इलाकों में रिक्शा वाले यात्रियों से मनमर्जी किराया वसूल कर रहें हैं। अगर कोई यात्री बीना किराया पूछे रिक्शा में बैठ जाता हैं. तो ऑटो वाला दो गुना किराया मांगने लगता हैं. जब यात्री दो गुना किराया देने से मना कर देता हैं. तो ऑटो चालक यात्री से मारपीट व बदसलूकी पर उतारू हो जाते हैं. मजबूरन यात्री को अपने सम्मान के लिए दो गुना किराया भुगतान करना पड़ता हैं। इतना ही नहीं वसई विरार शहर के कई इलाकों में रात के समय रिक्शा वाले यात्रियों से दो गुना से भी ज्यादा किराया वसूल करते हैं।जिन क्षेत्रों में बस की सुविधाएं नहीं है, वहां जाने के लिए रिक्शा वाले दोगुन किराया मांगते हैं। मनमाना किराया नहीं देने पर ऑटो चालक वहां जाने से साफ इंकार कर देते है। यात्रियों से मनमर्जी किराया वसूलने और बदसलूकी शिकायत करने के लिए विभाग की ओर से कोई भी हेल्पलाइन नंबर जारी नहीं किया गया हैं। जिस हेल्पलाइन नंबर पर रिक्शा वालों की शिकायत दर्ज करायी जा सकें।
0 Comments