ज्वेलर्स की दुकान में हुई चोरी की गुत्थी सुलझी


 3 चोर गिरफ्तार, लाखों का माल जब्त 


वसई  :मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत क्राइम ब्रांच युनिट 3 विरार  टीम ने तीन शातिर चोरो को गिरफ्तार किया हैं. जो एक ज्वेलर्स की दुकान का शटर तोड़कर लाखों कीमत के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर फरार हो गए थे। पुलिस ने उनके पास से  5 लाख से अधिक का माल जब्त किया हैं. इसके साथ ही 2 मामलों का पर्दाफास भी किया हैं।यह कार्रवाई क्राइम डीसीपी अविनाश अंबुरे व एसीपी (क्राइम) मदन बल्लाल के मार्गदर्शम में युनिट 3 के पुलिस निरीक्षक प्रमोद बडाख के नेतृत्व में पोउपनिरी उमेश भागवत की टीम ने की है। 


जानकारी के अनुसार नालासोपारा पश्चिम के 

नाकोडा ज्वेलर्स नामक दुकान का 15 मई 2024 की रात 21.30 बजे से 16 मई 2024 सुबह 10 बजे के बीच अज्ञात चोर दुकान के शटर की लोहे की पट्टी तोड़कर दुकान से 15,27,700 रुपये के सोने-चांदी के आभूषण सहित नकदी चोरी कर फरार हो गए थे। नालासोपारा पुलिस अज्ञात चोरो के खिलाफ धारा 458,380 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुटी थी। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज एवं गोपनीय जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच टीम ने 29 मई भिवंडी से मोहम्मद शाहीद अल्लादीन खान (44),शंकर मंजु गौडा (49), शमशुद दोहा रईस कुरेशी (33) को धर दबोचा। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया हैं। 

पुलिस ने उनके पास से एक बोलेरो कार, चुराई गई सामग्री सहित कुल मिलाकर 5,42,000 रुपये का माल जब्त किया हैं. संबंधित मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं.

Post a Comment

0 Comments