48 घंटे के अंदर हुई गिरफ्तारी
27,65,000 का माल जब्त
वसई : विरार पुलिस स्टेशन की अपराध जांच शाखा ने 48 घंटे के अंदर चोरी मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं.यह कार्रवाई डीसीपी (परिमंडल 3) जयंत बजबले व एसीपी बजरंग देसाई के मार्गदर्शन में विरार पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पीएआई विजय पवार व अपराध पीआई सुशिलकुमार शिंदे के नेतृत्व अपराध जांच शाखा के एपीआई ज्ञानेश फडतरे की टीम ने की है। जानकारी के अनुसार विरार पश्चिम के डोगरपाड़ा स्थित नीलप्रकाश बंगला में 24 अप्रैल की रात 22 बजे से 25 अप्रैल को 6 बजे के दौरान गैलरी का दरवाजे का ताला तोड़कर बेडरूम में रखे अलमारी से 470.00 ग्राम सोने के गहने चोरी कर अज्ञात चोर फरार हो गए थे। शिकायतकर्ता सौरभ निलप्रकाश चौधरी (35) की शिकायत पर विरार पुलिस अज्ञात चोरो के खिलाफ कलम 380,454,457 के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई थी। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सोनु शेख (43) नामक शख्स को ठाणे जिला के मानपाड़ा, वसंत विहार से धर दबोचा। पूछताछ में पता चला कि उसने चोरी के सोने के आभूषण को मोतीलाल सोनी को बेच दिया हैं। जिसके बाद पुलिस ने सोनी को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने उनके पास से कुल मिलाकर 395 ग्राम सोने के आभूषण बरामद कर लिया हैं।जिनकी कुल कीमत 27 लाख 65,000 रुपये बताया गया हैं.पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सोनू शेख के खिलाफ मुंबई और ठाणे के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में 5 मामले दर्ज हैं। संबंधित मामले में पुलिस आगे कि कार्रवाई में जुट गई हैं.
0 Comments