विरार - 22 पालघर लोकसभा चुनाव में बहुजन विकास आघाडी के उम्मीदवार राजेश पाटिल को उत्तर भारतीय महासंघ ने मंगलवार को महासंघ के संरक्षक अब्दुलहक़ पटेल के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम मिश्रा ने अपने पदाधिकारियों के साथ बविआ प्रमुख हितेंद्र ठाकुर से विरार पश्चिम स्थित विवा कॉलेज में मुलाक़ात कर समर्थन पत्र दिया है। इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप सिंह, रामदरश पाल, अमजद अली समानी (भुट्टो), सुरेश जायसवाल, दिलीप कावरिया, रहमान खान, अहमद हाफिजी, डी.के. यादव, अजय जायसवाल, राहुल गुप्ता, लालसाहब सिंह, अखिलेश सिंह सहित बड़ी संख्या में उत्तर भारतीय समाज के लोग उपस्थित थे।
0 Comments