दहशत का पर्याय बने अजगर को पकड़ कर ले गए वन विभाग के कर्मचारी

जौनपुर। बदलापुर तहसील अंतर्गत स्थित शाहपुर सानी गांव में एक भारी भरकम अजगर पिछले कई दिनों से दहशत फैलाए हुए था । इस बस्ती से उस बस्ती में घूमते अजगर को देखकर लोग डरे हुए थे। आखिरकार कल देर रात अजगर शंकर सिंह के घर के सामने बने मंदिर के पास दिखाई दिया। गांव के लोग जमा हो गए तथा उसकी नाकाबंदी कर दी। ग्राम प्रधान चंद्रशेखर यादव ने तत्काल वन विभाग को फोन लगाया कुछ ही देर बाद वन विभाग के कर्मचारी अनिल यादव वहां आ गए। उन्होंने लोगों की मदद से अजगर को एक बोरे में बंद कर दिया। आज सुबह वन विभाग के कर्मचारी अजगर को ट्रैक्टर में लाद कर जंगल में छोड़ने के लिए ले गए। अजगर को पकड़ने में वन विभाग का सहयोग करने वाले प्रमुख लोगों में हृदय नारायण सिंह, सत्यप्रकाश सिंह, सिद्धार्थ सिंह, रमेश कुमार सिंह, पप्पू सिंह, दीपक सिंह, टुनटुन यादव, भोला सिंह ,कल्लू सिंह, शुभम यादव, आशुतोष सिंह,मोनू मल्लाह आदि का समावेश रहा।

Post a Comment

0 Comments