विश्व जागृति मिशन द्वारा गुरुपूर्णिमा पर्व का आयोजन

 
ठाणे : विश्व जागृति मिशन के संस्थापक विश्वविख्यात संत परम पूज्य श्री सुधांशु जी महाराज का आगमन धर्मनगरी ठाणे के वरदान लोक आश्रम काजूपाड़ा घोड़बंदर रोड ठाणे पूर्व में दिनांक 7 जुलाई रविवार सुबह 10 बजे हो रहा है । गुरुपूर्णिमा के अवसर पर गुरुदर्शन तथा पादुका पूजन का आयोजन सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम के पश्चात महाप्रसाद की व्यवस्था भी की गई है । आप सभी श्रद्धालुओं से निवेदन है कि पावनपर्व पर सपरिवार पधारकर गुरुदर्शन और चरण पादुका पूजन के पुण्य भागीदार बने । कार्यक्रम की अधिक जानकारी के लिए आश्रम के प्रधान श्री एस एस अग्रवाल जी तथा आचार्य अमन तिवारी से मोबाइल नंबर 9368142102/ 9969260304/ 8655330561 पर संपर्क कर सकते है ।

Post a Comment

0 Comments