मनीष दुबे ने जयंत पाटिल को लिखा पत्र
मुंबई। मुंबई से सटे मीरा रोड़ पूर्व के शांति नगर सेक्टर 1, सेक्टर 2, सेक्टर 3 और सेक्टर 4 में पर रोड़ के फुटपाथ लगे छोटी बड़े दुकानों को महानगरपालिका द्वारा बंद कराया गया। दुकान लगाने वाले लोगो का कहना है कि राजनीतिक दबाव के कारण दुकानों को बंद कराया गया। वही दूसरी तरफ के रोड दूसरे तरफ सरयू माता चौक और आस पास के इलाकों में फुटपाथ पर दुकान लगे हुवे है। दुकान लगाने वाले लोगो का कहना है कि प्रसाशन का यह दोहरा रवैया समझ नही आ रहा है। किस वजह से एक तरफ कार्यवाही की गई और दूसरी तरफ फुटपाथ पर दुकान किसकी सह में फल फूल रही है। क्या मीरा भाईंदर वसई विरार महानगरपालिका किसी राजनीति दबाव में काम कर रही है। पिछले 9 महीने दुकान नही लग रही है। वही दूसरी तरफ दुकान चल रहा है। दुकान लगाने वालों का कहना है कि हम 20 सालों से दुकान लगा रहे है। दुकान लगाने से हमारे घर का खर्चा चल रहा था। लेकिन अब घर मे राशन भराने, दवाइयां और बच्चों के स्कूल की फीस भरने में दिक्कतें आ रही है। दुकान लगाने वालो का कहना है कि यही हाल रहा तो हमे सुसाइड करना पड़ेगा। जिसके जिम्मेदार महानगर पालिका और राजनीतिक दल के लोग होने। दुकान लगाने वालों के समर्थन और मदद के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद चंद्र पवार के प्रवक्ता और मुंबई अध्यक्ष हिंदी भाषी विभाग मनीष दुबे सामने आए हैं। जिनके लिखित पत्र पर एनसीपी नेता जयंत पाटिल साहब द्वारा दुकान लगाने वालों के समर्थन में मुख्यमंत्री को लिखित पत्र भी दिया गया है। देखना यह है कि कब तक प्रसाशन का दोहरा रवैया खत्म होता है।
0 Comments