कल्याण। यशोदा हाल, कल्याण में 25 जुलाई को स्काउट गाइड स्थानिक संस्था की स्काउट गाइड विद्यार्थियों का राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित होने के उपलक्ष्य में, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर गौरव किया गया। इस सभा की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष डॉ विजय पंडित ने की और इस अवसर पर संस्था के बहुतांश सभासद उपस्थित थे।इस अवसर पर संस्था के सचिव दिलीप तड़वी का ओक हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक नियुक्त होने के उपलक्ष्य में और संस्था के कोषाध्यक्ष बालासाहेब भोसले का म्हारालेश्वर विद्यालय से सेवा निवृत्त होने के उपलक्ष्य में सम्मान किया गया।आभार प्रदर्शन संस्था के स्काउट मास्टर शशिकांत पाटिल ने किया।
0 Comments