मुंबई। उत्तर भारतीय संघ मुंबई के पूर्व महामंत्री , वरिष्ट समाजसेवी , धर्मनिष्ठ मायाशंकर मिश्रा ने अनुदान स्वरुप अपने मातापिता के नाम से एक कक्ष पर नाम अंकित करने के लिए दो लाख इक्यावन हजार रुपये का चेक ( धनादेश ) संघ के सम्मानित अध्यक्ष संतोष सिंह को प्रदान किया। इस अवसर पर ( डा. राधेश्याम तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष) संजय सिंह (उपाध्यक्ष) देवेन्द्र तिवारी ( महामंत्री ) अजयकुमार सिंह (कोषाध्यक्ष) डॉ. किशोर सिंह (उपाध्यक्ष), रमेशबहादुर सिंह, (उपाध्यक्ष) अक्षैबर तिवारी (उपाध्यक्ष), श्रीनिवास तिवारी विद्रोही (मंत्री), पूर्व महामंत्री शिवदत्त सिंह दिख रहे हैं।अन्य उपस्थित सदस्यों में इन्द्रमणि दूबे , पूर्व महामंत्री नन्दलाल उपाध्याय, बैजनाथ मिश्र, चन्द्रभान सिंह, ब्रम्हदेव सिंह, नवभारत टाइम्स के पत्रकार राजकुमार सिंह, प्रहलाद पाण्डेय, सुशील मिश्र, ओमप्रकाश सिंह आदि उपस्थित थे।
0 Comments