वसई। राजपूताना परिवार फाउंडेशन द्वारा वसई पूर्व, वसंत नगरी मैदान के पास "जोशी सभागार" में "तुलसी जयंती समारोह एवं स्नेह मिलन" का आयोजन दिनांक 18 अगस्त 2024, को शाम 4:00 बजे से रात 10:00 बजे तक किया गया।
संस्था के अध्यक्ष दद्दन सिंह चौहान ने बहुत सुंदर कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में वसई विरार महानगर पालिका, मीरा भायंदर महानगर पालिका, ठाणे महानगरपालिका, कल्याण महानगरपालिका तथा बृहन्मुंबई महानगरपालिका के अलावा अन्य स्थान से भी गणमान्य उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं और आनंद का लाभ उठाए ।
कार्यक्रम की शुरुआत नारी शक्ति के द्वारा जिसमें मुख्य रूप से मुक्ति श्रीवास्तव, वंदना श्रीवास्तव, निशा तिवारी, पूनम पांडे, कृषिका सिंह, खुशी सिंह, अंजू सिंह, बबीता सिंह, आशा सिंह, सत्या सिंह, नीलम सिंह, दिव्या सोलंकी, रंजीत मिश्रा, सुधा दुबेऔर कविता पांडे इत्यादि समाज की अन्य महिलाएं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की श्री गणेश की।
संस्था के मार्गदर्शक श्री नरसिंह के दुबे चैरिटेबल ट्रस्ट नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के निर्देशक डॉ ओमप्रकाश दुबे अपना बहुमूल्य समय निकालकर कार्यक्रम में उपस्थित रहे । उन्होंने वर्तमान समय में संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास जी तथा उनके द्वारा रचित "रामचरितमानस"ग्रंथ की प्रासंगिकता पर अपना विचार प्रकट किया। उन्होंने कहा "तुलसीदास जी और उनके द्वारा रचित सभी ग्रंथ आज के समय में, उस समय से ज्यादा प्रासंगिक हैं। जब पूरे विश्व में चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है । अन्याय, अत्याचार भ्रष्टाचार,मार -काट का बोलबाला है, ऐसे में "रामचरितमानस" मनुष्य ही नहीं अपितु समस्त जीव जंतु के लिए संजीवनी बूटी के समान है, जिसका रसपान करके इस संसार को हम शांति की तरफ मोड़ सकते हैं। बड़ी भयानक स्थिति थी,बाबा तुलसीदास के समय भी और उस समय बाबा हम लोगों को श्री रामचरितमानस दिए।"
संस्था के अध्यक्ष ददन सिंह "तुलसी बाबा की समरसता और समानता के माध्यम से आज के वर्तमान समय में समाज में हम कैसे भेद-भाव, छोटे और बड़े और अनेक बुराइयों को मिटाकर सनातन को मजबूत करें।" इस पर अपना विचार रखें।
डॉ चंद्रभूषण शुक्ल "रामचरितमानस" को समन्वय का ग्रंथ बताते हुए उन्होंने कहा कि "तुलसीदास जी का रामचरितमानस समन्वय की विराट चेष्टा है। यह अद्भुत ग्रंथ है।"
कार्यक्रम में अनेक महापुरुषों को सम्मानित किया गया, कार्यक्रम के बीच-बीच में संगीतमय माहौल बना हुआ था।संगीत का नेतृत्व संजय तिवारी सफल ने किया साथ में सूरज सिंह, पंकज पाल एवं प्रेम सिंह कलाकार उनका सहयोग दिए और सुंदर भजन सुनाए । सुप्रसिद्ध गायिका श्रुति झा, आंतरराष्ट्रीय स्तर के संगीतज्ञ राजेश पांडे ने अपने भजन के द्वारा कार्यक्रम में चार चांद लगाए । श्रोताओं को रस विभोर किया ।सभी गायको ने बहुत सुंदर भजन सुनाया।
श्रोतावर्ग में समाज के अनेक प्रबुद्ध लोग सभागार में उपस्थित थे। अतिथि के रूप में वसई विरार के भाजपा के जुझारू नेता मनोज पाटिल , भाजपा युवा नेता अमित ओमप्रकाश दुबे का मंच पर स्वागत किया गया। ये लोग बाबा और श्री रामचरितमानस पर अपने विचार व्यक्त किए। समाज को जोड़कर रखने की, प्रगति करने की और एकता बनाए रखने का सुझाव इन्होंने दिया । श्रोताओं में डॉक्टर शिवनारायण दुबे आचार्य, पंडित रामव्यास उपाध्याय , इंस्पेक्टर पाठक , श्री लाल सिंह , डॉ आर आर पांडेय, वरिष्ठ भाजपा नेता नवल किशोर मिश्रा , अखिल क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष बाबू कुंवर संजय सिंह, राम विलास पांडे तथा नालासोपारा वसई विरार के प्रबुद्ध वर्ग कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं।
0 Comments