बीएमसी के आदर्श शिक्षक राधेश्याम मिश्र का सेवानिवृत्त सम्मान

मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित डीडी उपाध्याय एमपीएस स्कूल, मुलुंड चेक नाका में कार्यरत रहे कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक राधेश्याम मिश्र 32 वर्षों की सेवाओं के बाद सेवानिवृत हो गए। आर मॉल में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में पूर्व उपशिक्षण अधिकारी अशोक मिश्र, प्रशासकीय अधिकारी कैलाश आर्य, शिक्षा निरीक्षक कंचन गोसावी, शिक्षक नेता केपी चौहान, पत्रकार गुलाबधर पांडे, ब्रजेश उपाध्याय चंद्रबली गिरी, विनय सिंह ओम प्रकाश यादव ,जीत नारायण मिश्र, धनश्री सुतार, रमेश अड़गले नीलम पांडे, साधना सिंह उपस्थित रहे उनके परिवार के लोगों में गीता, पुत्र राहुल समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments