राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल के तीन बच्चों ने किया नामरोशन



प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय (State Lavel) विद्यालयीन कराटे प्रतियोगिता में ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल, महरछा, जंघई, प्रयागराज के 3 छात्रों का राज्य स्तरीय (State Lavel) कराटे प्रतियोगिता में चयन हुआ। बुलन्द शहर में दिनांक 19 नवंबर.2024 से 22 नवंबर 2024 तक आयोजित कार्यक्रम में ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल, महरछा, जंघई बाजार, प्रयागराज के छात्र हिमांशु यादव पुत्र दिनेश यादव कक्षा 8 वीं ने हिस्सा लेकर अपने खेल कौशल का बेजोड़ एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन कर "कांस्य पदक" जीत कर अपने स्कूल की प्रतिष्ठा में चार चांद लगाया है।ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल, महरछा, जंघई, प्रयागराज के अन्य 2 छात्रों का राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में कुशल प्रदर्शन के आधार पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है जिनके नाम इ विभूति नारायण पुत्र त्रिभुवन नारायण- कक्षा 7 वीं तथा विजय मौर्य पुत्र रामासरे मौर्या- कक्षा- 8वीं है। उक्त तीनों छात्रों ने अपने अद्वितीय कौशल एवं कुशल प्रतिभा का प्रदर्शन करके राज्य स्तरीय (State Lavel) विद्यालयीन कराटे प्रतियोगिता* में भाग लिया। जिससे संस्थान एवं विद्यालय परिवार अपने आपको गर्वांवित महसूस कर रहा है। ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल, महरछा, जंघई, प्रयागराज के प्रबंधक सौरभ सिंह के कुशल नेतृत्व एवं प्राचार्या श्रीमती रूचिता श्रीवास्तव के मार्गदर्शन और विशिष्ट शिक्षकों के अथक प्रयास तथा कराटे शिक्षक विशेषज्ञ प्रशान्त चौधरी के कुशल प्रशिक्षण के आधार पर इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर संस्थान के चेयरमैन उमेश प्रताप सिंह ने विद्यालय के सम्पूर्ण स्टॉफ एवं प्रतिभागी सभी छात्रों को ढेरों बधाईयां एवं ढेरों हार्दिक शुभकामनायें दी हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना व्यक्त की। इसके साथ ही साथ विद्यालय प्रबंधन ने कराटे प्रशिक्षक प्रशांत चौधरीऔर सहायक प्रशिक्षक राहुल गुप्ता, अंकित कुमार सिंह तथा प्रशासनिक अधिकारी आशुतोष सिंह एवं विद्यालय परिवार को भी ढेरों शुभकामनाएं एवं बधाइयाँ दीं है जिन्होंने छात्रों को इस मुकाम तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है ।
ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल अपने छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रतिबद्ध है, और यह उपलब्धि विद्यालय के खेल-खुद के क्षेत्र में निरंतर प्रगति का प्रतीक है। छात्रों की इस सफलता ने विद्यालय एवं संस्थान के प्रतिष्ठा एवं गौरव को और अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचाया है l

Post a Comment

0 Comments