नालासोपारा : केंद्रीय चुनाव आयोग ने जनता दल (यूनाइटेड) पार्टी के लिए सीटी चुनाव चिन्ह आरक्षित किया है। इधर,बहुजन विकास आघाडी भी राज्य में कई चुनाव सिटी चुनाव निशान पर लड़ चुकी हैं। सिटी चुनाव चिन्ह को लेकर बहुजन विकास आघाडी ने बॉम्बे हाई कोर्ट में जाकर एक जनहित (रिट) याचिका दायर की। जस्टिस आरिफ डॉक्टर और एसोसिएट जस्टिस सोमाशेखर सुंदरेशन की पीठ ने 4 नवंबर को अपने फैसले में कहा कि बहुजन विकास आघाडी 'सीटी' चिन्ह का इस्तेमाल कर सकती है। इसलिए, अब बहुजन विकास आघाडी के सभी उम्मीदवार सीटी चिन्ह पर विधानसभा चुनाव लड़ सकेंगे। बॉम्बे हाई कोर्ट का फैसला बविआ के पक्ष में आते ही बहुजन विकास आघाडी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे। दरसल,पालघर जिला की वसई, नालासोपारा और बोईसर विधानसभा सीट से बहुजन विकास आघाडी से उम्मीदवार मैदान में हैं।
0 Comments