24 कैंडिडेट्स ने वापस लिया नाम, अब 6 सीटों पर 53 उम्मीदवारों में टक्कर


नालासोपारा सीट पर 12 प्रत्याशी मैदान में 

नालासोपारा : महाराष्ट्र राज्य सहित पालघर जिला की छः विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होंगे, जिसके लिए जिला की 6 विधानसभा सीट में 53 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। सोमवार 4 नवंबर को नामांकन वापसी के अंतिम दिन 24 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन-पत्र वापस लिए हैं जबकि 13 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हो गया हैं। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 6 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर तक कुल 90 प्रत्याशियों ने नामांकन-पत्र प्रस्तुत किए थे. बुधवार 30 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जाँच के दौरान 13 प्रत्याशियों के नामांकन-पत्र रद्द हुए थे. इस क्रम में सोमवार 4 नवंबर को नामांकन-पत्र वापसी की अवधि बीत जाने के बाद अब कुल 53 प्रत्याशी मैदान में हैं। दहाणू सीट से 11 लोगों ने नामांकन किया था। जिसमें 1 पर्चा रद्द और 2 लोगों ने पर्चा वापस ले लिया। जिसके बाद अब 8 प्रत्याशी मैदान थे।विक्रमगड सीट पर 21 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था।जिसमें से 6 लोगों के नामांकन रद्द होने के बाद 4 लोगों ने नामांकन वापस ले लिया. अब कुल 11 लोग चुनाव मैदान में हैं।पालघर सीट पर 15 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था।जिसमें से 6 लोगों ने नामांकन वापस ले लिया. अब 9 लोग चुनाव मैदान में हैं। इसी तरह वसई विधानसभा सीट पर कुल 16 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था। जिसमें से 5 नामांकन पत्र रद्द होने के बाद 4 लोगों ने नामांकन वापस ले लिया.अब 7 लोग चुनाव मैदान में हैं। वहीं नालासोपारा सीट से सबसे अधिक 16 लोग मैदान में थे । जिसमें 4 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस ले लिया. अब कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसी तरह बोईसर सीट से 11 लोगों ने नामांकन किया था. एक पर्चा रद्द होने के बाद 10 लोग मैदान में थे । जिसमें 4 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया. अब कुल 6 प्रत्याशी मैदान में हैं। अब यहां पर चुनावी प्रचार बढ़ने वाला है।बता दें कि महाराष्ट्र राज्य सहित पालघर जिला की 6 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा और इसके चुनावी नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।

Post a Comment

0 Comments