विरार : आगामी जनवरी माह में चौधरी वाडी, सहकार नगर विरार (पूर्व) में भव्य श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन किया गया हैं। यह कथा 15 सालों से होता आ रहा है. जो इस कथा का क्षेत्रीय में सराहनीय हो रहा हैं. ऐसे में नए वर्ष में भगवताचार्य श्री सत्यांशु जी महराज के मुखारविंद से निकलने वाली मोक्षदायी कथा का श्री गणेश दिनांक 5 जनवरी दिन रविवार को भव्य कलशयात्रा के साथ होगा जो दिनांक 12/01/2025 (रविवार) सायंकाल महाप्रसाद के साथ समापन होगा, इस आयोजन को सफल बनाने और व्यापक प्रचार,प्रसार हेतू आयोजन समिति द्वारा एक बैठक हुई जिसमें सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल रहे,अनेकों मुुद्दो पर पारित हुए प्रस्ताव जिसे समिति (कोर कमेटी) द्वारा ध्वनिमत से पारित किया इसका विवरण इस प्रकार हैं।
कलश यात्रा सहित श्रीमद्भागवत कथा के दौरान भंडारे तक को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए एक सौ जिम्मेदार एवं कर्मठ युवाओं की टीम बनाई जाऐगी जिनकी निगरानी मे कथा संपन्न होगी जो एक प्रकार से सुरक्षा रक्षक की भूमिका मे रहेंगे ऐसे युवाओं का चुनाव करना काशीसिध्दी मण्डल विरार की जिम्मेदारी होगी,तथा सौ से युवा कार्यकर्ता स्थानीय लोगों मे चयन होंगे।
इस धार्मिक आयोजन मे स्वयंसेवक लोगों के लिए एक सिम्बोल कोड होगा जिसकी जिम्मेदारी समाजसेवी बालकृष्ण मिश्रा तथा ईशनाथ झा वहन करेंगे। श्रीमद् भागवत कथा मे कलशयात्रा को लेकर महिलाओं मे भारी उत्सुकता देखी जा रही हैं अभी तक लगभग 12 सौ महिलाओं के आवेदन आ चुके अभी सोलह महिला मंडल की ओर से इच्छुक महिलाओं का आना तय हैं कुल महिलाओं की अनुमानित संख्या लगभग 1500 के आसपास हो सकती हैं। इस आयोजन की तैयारी अगले हफ्ते से शुरू हो जाऐगी जिससे बैनर,पोस्टर पट्टा एवं जनजागरण अभियान विविध तरीकों से किया जाऐगा। महाप्रसाद में दस हजार श्रध्दालुओं के एकत्रित होने की संभावना हैं। आयोजन समिति ने सभी नागरिकों से आह्वान किया है कि यह कार्यक्रम समस्त भक्तजनों का हैं इसलिए सहकार्य मे मदद करे और इसे सुचारू बनाने मे सहयोग प्रदान करे। कथा ज्ञान यज्ञ सेवा समिति में मुख्य अतिथि भरत यावदराव चौधरी, मुख्य यजमान स्वामीनाथ तिवारी, मार्गदर्शक मोहन झा, सरक्षक श्याम यादव, सचिव ईशनाथ झा, उपाध्यक्ष प्रमेंद्र मिश्रा, उपसचिव कपिलदेव सिंह, उपकोषाअध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्रा, कार्याध्यक्ष विनय शुक्ल, शोभा यात्रा प्रभारी
सुरेश दुबे (सुदामा) आदि कोर कमेंटी कार्यकर्ता और गणमान्य उपस्थित रहे हैं।
0 Comments