मुंबई। मुंबई की प्रमुख साहित्यिक संस्था *"शिवानी साहित्य मंच"* द्वारा चेम्बूर के शर्मा भवन प्रांगण में एक अद्वितीय काव्य संध्या का यादगार आयोजन किया गया।
इस काव्य संध्या में वरिष्ठ कवि पवन तिवारी के सुरुचिपूर्ण संचालन में विभिन्न कवियों और कवयित्रियों ने अपनी प्रतिनिधि रचनाएँ प्रस्तुत कीं। सहभागी रचनाकारों में मुंबई की वरिष्ठ कवयित्री श्रीमती अलका पांडेय, श्रीमती शोभा स्वप्निल, श्रीमती प्रोमिला शुक्ला, श्रीमती अलका शरर, श्रीमती गीता, श्रीमती मधु शृंगी, श्रीमती प्रभा शर्मा, श्रीमती लता तेजेश्वर, श्रीमती सुमन सारस्वत और श्रीमती लक्ष्मी यादव मुख्य रूप से शामिल रहे। गोष्ठी की अध्यक्षता मशहूर गीतकार अरविन्द राही ने की। अपनी निष्पक्ष पत्रकारिता और प्रामाणिक समाजसेवा के लिए लोकप्रिय वरिष्ठ पत्रकार अनिल गलगली की उपस्थिति ने गोष्ठी को एक अलग ऊँचाई प्रदान की। गोष्ठी में शामिल श्रीमती बीना हालिकर ने सभी का आभार व्यक्त किया। अंत में काव्य गोष्ठी की संयोजिका श्रीमती प्रमिला शर्मा ने समी सहभागी रचनाकारों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की।
0 Comments