प्रतापगढ़ । प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी विनोद कांबली के स्वास्थ्य से जुड़ी खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जौनपुर उत्तर प्रदेश के संगठन देवदूत वानर सेना की टीम सहयोग के लिए आगे आई है । देवदूत वानर सेना जौनपुर जिले उत्तर प्रदेश से शुरू किया गया एक छोटा सा सगंठन था, जो वाट्सएप ग्रुप के जरिए जरूर मंद लोगों की मदद कर रहा है इस संगठन के मदद के तरीके ने बहुत तेजी से इस संगठन को देश विदेश तक पहुंचा दिया, गरीब परिवार के लड़कियों की शादी, गरीब असहाय लोगों की मदद, और बीमार लोगों के सहयोग करने का तरीका लाजवाब है, सबसे खास बात यह है कि संगठन के वाट्सएप ग्रुप पर उत्तर प्रदेश के के बेरोजगार युवा अपनी शैक्षणिक योग्यता के साथ नौकरी के लिए अपील करते हैं तो उन युवकों को देश भर में नौकरी कर रहे देवदूत वानर सेना से जुड़े लोग निजी क्षेत्र में नौकरियां भी उपलब्ध कराते हैं,देवदूत वानर सेना से जुड़े लोगों को वाट्सएप ग्रुप बनाकर सूचित कर दिया जाता है और देवदूत वानर सेना के लोग मदद की राशि भेजना शुरू कर देते हैं, प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी विनोद कांबली की सोशल मीडिया पर वायरल खबर के बाद देवदूत वानर सेना प्रमुख ने देवदूत वानर सेना से जुड़े लोगों की राय ली और मदद के लिए संकल्प शुरू कर दिया और लोग धीरे-धीरे सहयोग की ओर बढ़ने लगे हैं, यह अपने आप में बहुत बड़ी बात है कि किसी अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी के मदद के लिए जौनपुर का एक संगठन आगे आया है, मुंबई में रहने वाले उत्तर प्रदेश और मराठी समाज के लोगों के बीच एक अच्छा संदेश देने की कोशिश है, जिसकी उत्तर प्रदेश से ज्यादा महाराष्ट्र की धरती पर तारीफ हो रही है। देवदूत वानर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि इस नेक और पुनीत काम में मदद और सहयोग करने वाले विशेष बधाई के पात्र हैं। इससे सहयोग की भावना प्रबल होती है और जरूरतमंद लोगों का भला होता है।
0 Comments