भायंदर। श्री शनि धाम पंचदेव इच्छा पूर्ति मंदिर ,नियर कनकिया पुलिस स्टेशन, मीरा रोड द्वारा आयोजित श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा प्रथम महोत्सव के शुभ अवसर पर विशाल भजन संध्या एवं महा भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया और भजनों का आनंद लिया। मीरा भयंदर ,नालासोपारा, अंधेरी, मुंबई से पधारे विशिष्ट अतिथियों का शनि धाम मंदिर की तरफ से सम्मान किया गया। कार्यक्रम में पधारने वाले प्रमुख लोगों में महेंद्र नाथ ओझा, शिवसेना के वरिष्ठ नेता विक्रम प्रताप सिंह ,भाजपा 145 विधानसभा के प्रभारी रवि व्यास, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष दरोगा पांडे, वरिष्ठ भाजपा नेता जटाशंकर पांडे, वरिष्ठ पत्रकार श्री वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, संपादक राजदेव तिवारी, मुंबई हाई कोर्ट के अधिवक्ता एड डीके पांडे, समाज सेवक रत्नाकर मिश्र, पत्रकार महेंद्र पांडे, समाज सेवक शिवा सिंह, अविनाश सिंह, अजय त्रिपाठी , शिवकुमार त्रिपाठी, समाज सेवक अरिंदम दास, मंदिर के प्रमुख सहयोगी गौरी शंकर पांडे, आजाद पांडे, समाज सेवक, योगेश सिंह, समाज सेवक राजन शुक्ला, राज मिश्रा, पुजारी दीपक ओझा ,सेवक योगीजी,
प्रोफेसर सुरेश मिश्रा, ओमप्रकाश मिश्रा,
बिजेंदर राय , जीतू वैष्णव ,श्याम मिश्रा,
गिरिजेश उपाध्याय,
दीपिका ओझा, सरिता त्रिपाठी, मंजू दुबे , ज्योति ठक्कर, चेतना पटेल ,नीतू पुर्वे,नालासोपारा के वरिष्ठ समाज सेवक भाजपा नेता अमित दुबे ,अंधेरी की समाज सेविका साधना मिश्रा समेत अनेक गणमान्य लोगों का समावेश रहा। आयोजक समिति के प्रमुख शास्त्रीय सुरेश ओझा ने भक्तों को आशीर्वाद दिए और श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की प्रथम वर्ष की शुभकामनाएं दी।
शनि धाम मंदिर की संस्थापिका नगरसेविका नीला सोंस ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
0 Comments