भायंदर। आरएनपी पार्क के सोनल अपार्टमेंट , रुचि ,जय पुनीत , स्वस्तिक , गार्डन व्यू ,सी व्यू , कस्तूरी एवेन्यू ,बिल्डिंग के परिसर के गटर व फुटपाथ की टाइल्स व ढक्कन टूट गए थे । जिससे लोगों को तकलीफ हो रही थी। स्थानीय बीजेपी के वरिष्ठ नगरसेवक मदन उदित नारायण सिंह ने लोगों की परेशानियों को देखते हुए महानगरपालिका के अधिकारियों के साथ सर्वे किया, जिसके बाद उसकी दुरुस्ती की गई । मदन सिंह ने स्थानीय जनता की तरफ से महानगरपालिका के निर्माण कार्य विभाग को धन्यवाद दिया ।
0 Comments