BSVS प्रीमियर लीग ट्रॉफी पर पवन शूज महल ने किया कब्जा



भदोही। बिंद समाज विकास संघ द्वारा ख्योखर भदोही मेआयोजित प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला पवन शूज महल प्रयाग राज ने अपने नाम कर लिया रविवार को पवन शूज महल प्रयागराज और घटमापुर दुर्गागंज भदोही के बीच में खेला गया जिसमें घटमापुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसमे पवन शूज महल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 99 रन का लक्ष्य दिया जिसमे आलोक ने सबसे ज्यादा 6 चौको की मदद से 48 रन बनाए जबकि नीरज ने 27 रन का योगदान दिया जिसमे लक्ष्य का पीछा करने उतरी घटमापुर दुर्गागंज भदोही की टीम ने 11 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 67 रन ही बना सकी जिसमे विजय कुमार ने सबसे अधिक 4 चौकों की मदद से 27 रन बनाए जबकि सचिन ने 17 रन का योगदान दिया जिसमे पवन शूज महल की तरफ से चंदन 3 ओवर में 2 ओवर मेडन सहित 7 रन दिया ,BSVS की तरफ से प्रथम विजेता टीम को₹5000 नकद एवं मेडल ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया और उपविजेता घटमापुर भदोही को 3000 नगद एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया तीसरे स्थान पर रही पटीबेजांव सुरियावां भदोही की टीम को ₹2000 और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया,पुरस्कार वितरण अभोली ब्लॉक प्रमुख प्रियंका बिन्द द्वारा हर चौकों पर बल्लेबाज को 20 रुपए दिया गया पूरे मैच में 27 चौके लगे हैट्रिक चौकों पर 250 रुपए दिया गया हैट्रिक विकेट पर 500 रुपए दिया गया प्रति डॉट बाल पर 10 रुपए दिया गया बल्लेबाज आलोक को 48 रनो की पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच में चमचमाती हुई ट्राफी दिया गया और मैन ऑफ द सीरिज बॉलर चंदन को चमचमाती ट्राफी दिया गया दो मेडन ओवर फेकने सहित दो विकेट को भी लिया। प्रिमियर लीग को देखने के लिए अगल बगल गांव से भारी संख्या में भीड़ उपस्थित होकर खिलाड़ियों का तालियां बजाकर उत्साह वर्धन करते रहे।

Post a Comment

0 Comments