घाटकोपर सुपर किंग ने स्वतंत्रता सेनानी शहीद झुरी बिंद ट्रॉफी पर किया कब्जा



मुंबई। प्रभादेवी वर्ली स्पोर्ट्स मुंबई में बिंद समाज विकास संघ द्वारा शनिवार 8 फरवरी 2025 को आयोजित BSVS प्रीमियर लीग 2025 सीजन २ शहीद झुरी बिंद ट्रॉफी का आयोजन किया गया था । जिसमे 12 टीमों ने भाग लिया वर्ली ब्लास्टर , कुर्ला अवेंजर्स , बदलापुर , विद्याविहार रॉयल, विक्रोली एक्सप्रेस , थाने लायंस , टीटवाला इंडियंस ,जोगेश्वरी राइडर ,वसई टाइटन , सूरत स्ट्राइकर ,परेल सुपर, सभी टीमों के खिलाड़ियों ने अपने शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी से जनता का खूब मनोरंजन किया, जहां अच्छे गेंदबाजों ने अपने फिरकी तेज धारदार गेंद बाजी से बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा रहे थे और हैट्रिक विकेट लेते रहे वही पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए बल्लेबाजों ने गगन चुम्मी चौकों छक्कों की झड़ी लगा दी और ग्राउंड पर तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा वर्ली स्पोर्ट्स ग्राउंड गूंज उठ रहा था ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे आम क्रिकेट नहीं बल्कि आईपीएल और टी 20 जैसे इंटरनेशनल खेल खेले जा रहे हैं सुबह से लेकर शाम 6:00 बजे तक जनता का आवागमन चालू रहा और पूरे ग्राउंड भीड़ से खचाखच भरी वर्ली स्पोर्ट्स ग्राउंड मनोरंजन का भरपूर आनंद लेते हुए बिंद समाज विकास संघ के इस कार्यक्रम की बहुत सराहना की 11,घाटकोपर सुपर किंग जिसमे दो लीग मैच जीतकर सेमीफइनल मे वर्ली से कड़ी मुकाबले मे जीत हासिल कर फाइनल मैच मे कुर्ला अवेंजर्स को हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया , घाटकोपर सुपर किंग प्रथम स्थान, कुर्ला अवेंजर द्वितीय स्थान, वर्ली ब्लास्टर तृतीय स्थान प्राप्त किया, घाटकोपर टीम के कप्तान प्रदीप कुमार बिंद ने संघ कि सराहना करते हुए कहा की यह जीत टीम की ही नही बल्कि समाज की जीत है हम सब एक है , यह प्रतियोगिता सिर्फ खेल के लिए युवावो को जोड़ने के आयोजन से किया जाता है, उन्होंने सभी टीमों को बधाई देते हुए संघ के कार्यकर्ताओं और सदस्यों की खूब तारीफ की l

Post a Comment

0 Comments