प्रयागराज। मेंटरिंग भारत द्वारा महाकुंभ 2025 में मेदांता हॉस्पिटल व कमला मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के साथ विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस कैंप में निशुल्क दवा वितरण एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।
गंगा आरती गंगेश्वर घाट सेक्टर 9, पर मेला प्रशासन अधिकारी डॉ ज्ञान प्रकाश की उपस्थिति में आम जनमानस एवं गंगा सेवादूत तथा स्वच्छता कर्मी के स्वास्थ्य हेतु शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन देश विदेश में अपनी कुशल क्षमता से पहचान बनाने वाले डॉ सुनील कुमार विश्वकर्मा, प्रबंध निदेशक, कमला हॉस्पिटल वरिष्ठ सर्जन एवं हृदय रोग विशेषज्ञ द्वारा किया गया। कार्यक्रम संयोजक विनय कुमार पांडे एवं निखिल श्रीवास्तव ने बताया कि डॉ. सुनील कुमार विश्वकर्मा द्वारा मेंटरिंग भारत एवं कमला हॉस्पिटल द्वारा किए गए आयोजन की सराहना की गई और बताया गया विगत दिवस उद्घाटन समारोह में पधारे डॉ नरेश त्रेहन संस्थापक द्वारा विभिन्न हॉस्पिटल से सहयोग हेतु जोड़ते हुए अपने दिल्ली, लखनऊ की इकाई से मदद की बात कही और कहा कि हर संभव मदद की जाएगी। डॉ. सुनील विश्वकर्मा ने हृदयाघात के लक्षण एवम त्वरित जीवन रक्षक उपायों को आम जनता के साथ साझा किया साथ ही मेंटरिंग भारत के अनुपम प्रयास को सराहते हुए सभी डॉक्टरों व नर्सिंग स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
ज्ञानस्थली फाउंडेशन की ट्रस्टी द्वारा इस कार्यक्रम में महाकुंभ से संबंधित सनातन पर्व की किताबें व प्रतीक चिह्न देकर सभी का धन्यवाद दिया । मेंटरिंग भारत द्वारा एक अवेयरनेस कैंप भी आयोजित किया गया जिसमें कमला मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल व सैक्टेम फॉउंडेशन के कुशल डॉक्टरों की टीम में डॉ. सुनील विश्वकर्मा (जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन, प्रबंध निदेशक,कमला मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल), डॉ. लोकेन्द्र गुप्ता(सह निदेशक, इमरजेंसी मेडिसिन व ट्रामा केअर, मेदांता लखनऊ), डॉ. प्रियंका यादव(दंत रोग विशेषज्ञ, केजीएमयू,लखनऊ) डॉ. प्रगति यादव, डॉ. सुरेंद्र सिंह(सुयश हॉस्पिटल,कानपुर), डॉ. अविनाश विश्वकर्मा(शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ. विनीत सिंह (सामान्य रोग विशेषज्ञ), डॉ. संगीता मौर्य(स्त्री रोग विशेषज्ञ) समेत सभी रोगों के इलाज के डॉक्टर्स उपस्थित रहे।
पैथोलॉजी पर प्रकृति पैथोलॉजी के राधिका मौर्य, प्रबंधन स्टाफ़ में खुशबू तिवारी, रोहित सिंह, हितेश श्रीवास्तव, कमलेश कुमार, फार्मेसी पर शुभम कुमार, बबिता, नर्सिंग स्टाफ में दीपाली, विपिन, कौशल, इमरजेंसी एम्बुलेंस में शुभम कुमार उपस्थित रहे।मेंटरिंग भारत की मुख्य ट्रस्टी द्वारा बताया गया कि उक्त शिविर लगातार चलता रहेगा। सभी लोग इसका लाभ उठा सकते है एवं अपने स्वास्थ्य को उत्तम बना सकते हैं।
0 Comments