मुंबई। छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने मुंबई का पहला छत्रपति शिवाजी महाराज मंदिर जो कुर्ला पश्चिम में संत गाडगे महाराज छात्रावास में है वहां पर छत्रपति शिवाजी महाराज मंदिर में महाराज की प्रतिमा पर माला अर्पित की। इस अवसर पर स्वराज यूथ फोरम के अध्यक्ष चेतन कोरगांवकर और निदेशक प्रकाश चौधरी उपस्थित थे। साकीनाका प्रभात नगर स्थित गुरुकुल कोचिंग क्लासेस में अनिल गलगली ने विद्यार्थियों की मौजूदगी में महाराजा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इस अवसर पर गुरुकुल कोचिंग क्लासेस के निदेशक बाबू बत्तेली, किशोर ढमाल, एडवोकेट किशोर आगवने, शिवाजी लोंढे, रत्नाकर शेट्टी और अनिल लोंढे उपस्थित थे।
इन कार्यक्रमों में शिवराय के कार्यों को याद किया गया और उनके विचारों का मार्गदर्शन किया गया। उपस्थित गणमान्य लोगों ने महाराज के विचारों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के महत्व पर प्रकाश डाला।
0 Comments