एक शाम श्री राम के नाम कार्यक्रम में पहुंचे विधायक नरेंद्र मेहता



भायंदर। तीर्थराज प्रयाग पूर्वांचल फाउंडेशन द्वारा आरएनपी पार्क, भायंदर पूर्व में आयोजित भक्ति और सत्संग के संगीतमय कार्यक्रम, एक शाम श्री राम के नाम में व्यास पीठ से प्रख्यात कथावाचक अजय महाराज भगवान श्री राम से जुड़े अनेक प्रसंगों का सुंदर प्रस्तुतीकरण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के चेयरमैन तथा वरिष्ठ समाजसेवी पंडित लल्लन तिवारी ने दीप प्रज्वलन करके किया। तिवारी ने फाउंडेशन के अध्यक्ष अरुण तिवारी को ऐसे ही समाजहित के कार्य करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय भाजपा विधायक नरेंद्र मेहता ने भी इस अवसर पर कथा व्यास अजय महाराज का आशीर्वाद लिया। मेहता ने अपने संबोधन में कहा कि तीर्थराज प्रयाग पूर्वांचल फाउंडेशन द्वारा जिस तरह से धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया है, उसके लिए संस्था के अध्यक्ष अरुण तिवारी और उनकी टीम बधाई की पात्र है। कार्यक्रम में पूर्व उप महापौर हसमुख गहलोत, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता शैलेश पांडेय, पूर्व नगरसेवक मुन्ना सिंह, पूर्व नगरसेविका कुसुम गुप्ता और स्नेहा पांडेय, भाजपा नेता लक्ष्मण जंगम, संदीप तिवारी, प्रद्युम्न शुक्ला समेत ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश पांडेय, आचार्य बालकृष्ण द्विवेदी, संतोष गुप्ता आदि के अलावा वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडेय, एडवोकेट राजकुमार मिश्र आदि गणमान्य उपस्थित रहे। संस्था के अध्यक्ष अरुण तिवारी ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। आयोजन को सफल बनाने में जयनाथ राय (बब्लू), बृजेश पांडेय, रजनी चौहान, सीमा रजक, हौसला प्रसाद शुक्ल, गुलाब पाठक, कमलेश उपाध्याय, सुभाष पांडेय, अभिषेक पांडेय, महेंद्र पांडेय, अनिल मिश्रा, अनिल उपाध्याय, नामू यादव, स्वयंसेवक जैनेन्द्र दुबे, मीनल सोनी, उमाशंकर तिवारी, अवधेश पांडेय, वीरेंद्र पाठक, आशीष, नागेश और मंगला गुप्ता आदि का श्रम सराहनीय रहा।राम कथा के दौरान लोकगायक मुकेश त्रिपाठी ने एक से एक भजनों की प्रस्तुति दी, जिस पर श्रोता भाव विभोर हो उठे। इस दौरान मुकेश त्रिपाठी की भक्तिमय प्रस्तुतियों को खूब सराहा गया।

Post a Comment

0 Comments