नई दिल्ली। दिल्ली के लोग आम आदमी पार्टी के कुशासन और भ्रष्टाचार से तंगआ चुके हैं। यही कारण है कि इस बार दिल्ली में भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने जा रही है। दिल्ली में पार्टी के प्रचार के लिए आए बोरीवली विधानसभा के भाजपा विधायक संजय उपाध्याय ने हमारे संवाददाता से की गई बातचीत में उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता आपदा के दावों और दिखावे से परेशान हो गई है। इस बार यहां के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार बनने से दिल्ली का बहुमुखी विकास होगा और लोग खुशहाली का जीवन व्यतीत करेंगे।
0 Comments