उल्हासनगर। हिंदी भाषिक समाज के लिए हिंदी भाषिक भवन बनाने की लगातार मांग करने वाली संस्था हिंदी भाषी फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष संतोष पांडे ने उल्हासनगर महानगरपालिका की आयुक्त मनीषा आव्हाले को पत्र लिखकर उल्हासनगर 3 में बाल्कनजी बारी नामक गैर सरकारी ट्रस्ट को आवंटित 10 एकड़ जमीन में से हिंदी भाषी समाज के शादी विवाह आदि सामाजिक कार्यों के लिए 2 एकड़ जमीन हिंदी भाषी भवन के निर्माण के लिए देने की मांग की है। आयुक्त को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि सरकार ने केवल सामाजिक कार्यों के लिए बाल्कनजी ट्रस्ट को 99 वर्षों की लीज पर 10 एकड़ जमीन दी है जबकि उक्त संस्था द्वारा प्राप्त जमीन का व्यावसायिक हितों के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे सरकार को भारी राजस्व का नुकसान हो रहा है। हिंदी भाषी फाउंडेशन द्वारा सांसद श्रीकांत शिंदे तथा विधायक कुमार आयलानी से कई बार हिंदी भाषी भवन के निर्माण के लिए जगह देने की मांग की गई है। आयुक्त को लिखे गए पत्र में अध्यक्ष संतोष पांडे के साथ उपाध्यक्ष महेश यादव, महासचिव प्रमोद पांडे, कोषाध्यक्ष विपिन सिंह, विधि सलाहकार एडवोकेट रुक्मणी पांडे तथा सलाहकार अनिल मिश्रा ने भी पत्र पर हस्ताक्षर कर हिंदी भाषी भवन के लिए जल्द से जल्द भूमिआवंटित किए जाने की मांग की है।
0 Comments