अनिल सिंह के जन्मदिन पर समाज की प्रमुख हस्तियों ने दी शुभकामनाएं

 

ठाणे। उद्योगपति और प्रसिद्ध भवन निर्माता अनिल सिंह के 60वें जन्मदिन के मौके पर ठाणे स्थित ब्लू रूफ क्लब में एक शानदार समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के कई प्रमुख लोग उपस्थित हुए और सिंह को उनके जीवन के इस महत्वपूर्ण पड़ाव पर शुभकामनाएं दीं। समारोह में पूर्व गृहराज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह, पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली, शिवसेना युवा नेता विक्रम प्रताप सिंह, समाजसेवक राज सिंह, पत्रकार अविनाश पांडेय, पत्रकार अनिल शुक्ला और मुंबई के कई प्रमुख नेता और उद्योगपति मौजूद रहे। सभी ने अनिल सिंह के समर्पण, सफलता और समाज में उनके योगदान की सराहना की। इस आयोजन ने ठाणे और मुंबई क्षेत्र के विकास में उनके योगदान को और भी स्पष्ट किया।
समारोह में अनिल सिंह ने कहा कि यह सभी का प्यार है जो इस उम्र के इस पड़ाव पर आकर इस आयोजन के माध्यम से हमें अपना आशीर्वाद दे रहे हैं। हमारा प्रयास रहेगा कि आगे भी हम ऐसे ही सामाजिक कार्यों को करते रहें और हमारी एकता, अखंडता और भाईचारे के लिए सदा आगे बढ़कर काम करते हुए नई उपलब्धियां हासिल करें।

Post a Comment

0 Comments